Agra News : Rs 2000 note exchange with help of Post office #agra
आगरालीक्स….. आपके पास दो हजार रुपये के नोट हैं तो अभी भी बदल सकते हैं। जानें पूरा तरीका।
19 मई 2023 को दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की गई थी और सात अक्टूबर तक दो हजार रुपये के नोट बदलने के लिए समय दिया गया था। इसके बाद भी लोगों के पास दो हजार रुपये के नोट रह गए हैं। इन नोटों को बदला जा सकता है लेकिन ये नोट आरबीआई के रीजनल कार्यालय में ही बदले जा सकते हैं।
रजिस्टर्ड डाक से आरबीआई के कार्यालय में भेज सकते हैं नोट
इसके साथ ही रजिस्टर्ड डाक से भी दो हजार रुपये के नोट आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में भेज सकते हैं। इसके लिए आरबीआई की वेबसाइट पर फार्म भी दिया गया है। इस फार्म में दो हजार रुपये के नोट के साथ अपने एकाउंट नंबर का ब्योरा और यह भी बताना है कि एकाउंट की केवाईसी हुई है या नहीं। इसके साथ ही आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में भी ड्राप बॉक्स रखे गए हैं।