आगरालीक्स आगरा में मिजोरम की युवती को युवकों ने दबोच लिया, उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे, स्थानीय लोगों ने युवकों को पकड लिया, उनकी धुनाई लगाने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
आगरा के ताजगंज क्षेत्र के बसई खुर्द में गुरुवार सुबह युवकों ने मिजोरम की युवती को दबोच लिया, उसे खींचकर खंडहर में ले गए। युवक खंडहर में युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे, इसे देख स्थानीय लोगों ने शोर मचा दिया। इस पर काफी संख्या में लोग आ गए, उन्होंने युवकों को पकड लिया और धुनाई लगाई।
बदहवास युवती
स्थानीय लोगों ने युवकों को पकडने के साथ ही युवती से पूछताछ की, बदहवास युवती ठीक से बोल नहीं पा रही थी। युवती खुद को मिजोरम की बता रही है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment