आगरालीक्स(19th September 2021 Agra News)…. आगरा में डॉक्टर के घर पर डकैती मामले में पुलिस के निशाने पर 30 मजदूर, कारपेंटर, पेंटर, प्लंबर.
30 से अधिक लोग पुलिस के रडार पर
आवास विकास कॉलोनी में सेक्टर दो में डॉ. जसवंत राय के घर बदमाशोें ने बीस लाख रुपये की डकैती डाली थी। इसके बाद करीब 30 से अधिक लोग पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि चिकित्सक दंपति ने यहां पर 2008 से रह रहे थे। उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले घर में कुछ काम करवाया था।
जून में शिफ्ट हुए थे मकान में
इस दौरान वह शास्त्रीपुरम में किराये के मकान में रहने लगे। इसी वर्ष जून में अपने घर में शिफ्ट हुए थे। हालांकि फिर भी बिजली और अन्य काम उन्होंने घर में रहते हुए पूरे कराए। इस दौरान कारपेंटर, पेंटर, प्लंबर और मजदूर आए थे। टाइल्स लगाने वाले मजदूर भी आए थे। इन सभी को घर के बारे में सभी जानकारी थी। ऐसे में पुलिस अब इन लोगों की सूची तैयार कर रही है। सभी कहां रहते हैं, कब आए थे, यह सब जानकारी पुलिस करने में लगी है।
शनिवार को वारदात
बता दें कि आवास विकास कॉलोनी सेक्टर दो में डॉ. जसवंत राय, पत्नी लेडी लॉयल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता हैं। शनिवार को उनके भाई सुखवीर की पत्नी फीरोजाबाद नगर निगम में टैक्स सुपरवाइजर सीमा सागर भी आ गए थे। घर में तीन लोग थे, डॉ जसवंत राय, उनकी पत्नी डा. सुनीता और छोटे भाई की पत्नी सीमा। उनके घर का दरवाजा बंद था, डायनिग टेबल पर बैठ कर खाना खा रहे थे, खाना खाने के बाद आपस में बात करने लगे, रात के करीब 8 30 बजे थे, पांच बदमाश गेट से कूदकर घर के अंदर आ गए। तीन बदमाशों के हाथ में तमंचे और दो के हाथ में चाकू थे।

तमंचे की बट से प्रहार के बाद कमरे में किया बंद
बदमाशों ने घर में घुसमे ही डॉ जसवंत राय से पूछा सामान कहा है, वे कुछ समझ नहीं पाए तब तक एक बदमाश ने उनके सिर पर तमंचे की बट से बार कर लिया। तमंचा तानकर उन्हें और उनके भाई की पत्नी को घसीटते हुए कमरे में ले गए, मुंह पर चौडा टैप लगा दिया। कमरे में दोनों को बंद करने के बाद डॉ सुनीता की कनपटी पर तमंचा लगाकर उन्हें कमरे में ले गए, चाबी से अलमारी खुलवाई, अलमारी में रखे आठ लाख कैश और करीब 12 लाख की ज्वैलरी निकलवा ली। इसके बाद सुनीता को भी कमरे में बंद कर दिया।