Workshop on Atmanirbhar Bharat Rojgar Yojana in Agra #agranews
आगरालीक्स.. आगरा सहित प्रदेश में कोरोना काल में जिन लोगों की नौकरी चली गई है, उन्हें नौकरी देने वालों के लिए केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना शुरू की गई है। इसे लेकर सोमवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा “आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना” विषय पर हुई कार्यशाला की गई।
अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (उप्र) गौतम दीक्षित ने बताया कि जो नए कर्मचारी एक अक्टूबर 2020 से 30 जून 2021 तक इस योजना से जुड़ेंगे और वे सभी कर्मचारी जिनकी नौकरी एक मार्च 2020 से 30 सितंबर 2020 के बीच छूट गयी, इसका लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा। इसमें एक हजार कर्मचारियों तक की संख्या वाले नियोजित प्रतिष्ठानों के नए कर्मचारियों का भविष्य निधि अंशदान सरकार वहन करेगी, जो नियोक्ता सहित 24 फीसद होगा। जबकि एक हजार से अधिक कर्मचारी वाले प्रतिष्ठानों के नए कर्मचारियों का अंशदान (12 फीसद) सरकार वहन करेगी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम राजीव कुमार पाल, द्वितीय परिपूर्ण नाथ, सहायक आयुक्त रविंद्र कुमार, प्रवर्तन अधिकारी अरुण गौर आदि मौजूद रहे।