आगरालीक्स.. आगरा में कैलाश मंदिर के घाट पर बैकुंठ सा नजारा था, हाथ में दीपक लिए भक्त यमुना मैया की आरती कर रहे थे, यमुना की लहरें भक्तों के दुखों को दूर करने के लिए आशीर्वाद दे रहीं थी।
सोमवार को प्राचीन कैलाश मंदिर घाट पर महंत गौरव गिरि ने भक्तों के साथ यमुना मैया की आरती की। आयोजक श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक मदन मोहन शर्मा,.नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह, सी.पी. शर्मा, आनन्द मोहन शर्मा, सरिता मोहन शर्मा ने संयुक्त रुप से मिलकर अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन कर “यमुना साधक सम्मान” से सम्मानित भी किया । सम्मानित जनों को फूलमाला व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनमें गरिमा शर्मा,शुषमा सारस्वत,रचना सिंह,कपिल शर्मा, रंजना शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, राघवेन्द्र मीनू, विदुषि सिंह,रचना कोष्टा,एम.सी. कोष्टा, सूरज पाल, प्रमोद कुमार,गिर्राज किशोर अग्रवाल, आरबी गुप्ता, पूनम अग्रवाल, नवनीत, राजकुमारी पाराशर, रितु जी, चन्द्रकान्ता जी, पारुल जी, ममता पचौरी शामिल हुये । सहयोग किया अमन सारस्वत, नकुल सारस्वत, पावनी, सागर, श्याम बाबा, पम्मी तोमर ने । सभी यमुना भक्तों ने मिलकर यमुना को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया । मदन मोहन शर्मा ने बताया कि यह यमुना आरती प्रत्येक सोमवार शाम को कैलाश घाट पर आयोजित की जायेगी जिसमें शहर भर के यमुनाप्रेमियों को आमंत्रित कर यमुनाशुद्धिकरण के लिये प्रेरित किया जायेगा एवं संकल्प भी करवाया जायेगा ।