आगरालीक्स…आगरा के ध्रुव जुरैल, यशस्वी जायसवाल और सरफराज की कप्तान रोहित ने तारीफ करते हुए लिखा- ये आजकल के बच्चे। तीनों हैं यूपी के…
तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन पर हो रही तारीफ
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले आगरा के ध्रुव जुरैल, सरफराज खान के साथ यशस्वी के प्रदर्शन की क्रिकेट के दिग्गज प्रशंसा करते नहीं अघा रहे हैं। हर कोई अपनी तरह से इनकी शान में कसीदे कढ़ रहा है।
रोहित शर्मा ने इंस्ट्राग्राम पर कैप्शन सहित लगाई फोटो
कप्तान रोहित शर्मा ने अब अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर इन तीनों सितारों की फोटो लगाते हुए कैप्शन लिखा है- ये आजकल के बच्चे।
तीनों युवा क्रिकेटर उत्तर प्रदेश के रहने वाले
खास बात यह है कि यह तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इसमें से सरफराज और य़शस्वी मुंबई की ओर से खेलते हैं, जबकि आगरा के ध्रुव जुरैल यूपी की ओर से और आईपीएल में राजस्थान की ओर से खेलते हैं।