आगरालीक्स(04th August 2021 Agra News)… मुनि श्री प्रणम्यसागर महाराज ने युवाओं से कहा कि युवा पीढ़ी सब भूलती जा रही है। कुल की मर्यादा के विपरीत…।
एमडी जैन इंटर कॉलेज में शुरू हुए प्रवचन
23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ जी के जीवन पर आधारित पार्श्वकथा का आयोजन एमडी जैन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर बने भव्य पंडाल में शुरू हुआ। मुनि श्री ने मंगल प्रवचन में कहा कि कामवासना में मनुष्य अंधा हो जाता है, जैसे कमठ हो गया था। वह अपने भाई की पत्नी पर बुरी नीयत रखने लगा था। इसी प्रकार आज की युवा पीढ़ी सब भूलती जा रही है। अपने कुल की मर्यादा के विपरीत जाकर विवाह कर रही है। बाद में वे पछताते हैं। यही कथाएं हमें सही और गलत का भान कराती हैं। हमारा जीवन सफल बनाती हैं। युवाओं को सही को सही और गलत को गलत कहना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि सावन मास धार्मिक आयोजनों का महीना है। प्रकृति भी इसी समय साथ देती है।

इन्होंने किया शुभारंभ
इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक जैन और संस्कृति जैन के मंगलाचरण के साथ हुआ। दीप सुनील जैन, सुशील जैन ने जलाया। पाद प्राक्षलन केवलचंद जैन और राहुल जैन के परिवार ने किया। मुनिराज की मंगल आरती जिनेन्द्र छाबड़ा परिवार ने की। संचालन मनोज जैन ने किया। मीडिया प्रभारी शुभम जैन के मुताबिक, कल के पुन्यार्जक बेलनगंज, गुदड़ी मसूर खां, पत्तलगली व धूलियागंज शैली रहेंगे। प्रदीप जैन, जितेन्द्र जैन, जगदीश जैन, सुनील जैन, राकेश जैन, सुनील सिंघई, निर्मल मोट्या, मदनलाल बैनाड़ा, पन्नालाल बैनाडा, अनन्त जैन, मनीष जैन, विमल जैन, महीपाल जैन, गौरव जैन,अनिल जैन समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।