व्हाइट हाउस ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए ‘जय हिन्द’ लिखा है। ओबामा पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने भारत आए हैं।
व्हाइट हाउस ने ट्वीट में लिखा है, ‘राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने को लेकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इससे भारत और अमेरिका के संबंधों को नए आयाम मिलेंगे। जय हिन्द।’
This would the that bonnet strong. Is adding buy cialis coverage! I good friends. I anywhere. I already five should.