Aligarhleaks…,विश्व उर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में “बिजली बचाओ की शुरूआत स्वयं से” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एल.के.पीटर ने संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुऐ बच्चों को संकल्प दिलाया कि “जीवन में बिजली की महत्वता को देखते हुऐ बिजली का सही उपयोग करना और बिजली बचाने का प्रयास करना देशहित में है। अपने घर और कक्षा में अगर जरूरत नहीं है तो बिजली के स्विच बंद कर देने चाहिए। उर्जा संरक्षण की आदत बचपन से ही डालनी चाहिए।”उन्होंने कहा कि “बच्चों को बिजली बचाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अभिभावकों को बिजली बचाने की शुरूआत पहले स्वयं से करनी चाहिए।” नवीन, मुस्कान, गोपाल, रितेश, कीर्ति, दिव्या, भूमिका, सौरभ, सौम्या ने अपनी कक्षा में अनावश्यक चल रहे बिजली के स्विच को आॅफ करके बिजली बचाने का संकल्प लिया।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव, कोर्डिनेटर मनीषा जैन, जनसम्पर्क अधिकारी चमन शर्मा, अमित दयाल, विमल प्रधान, सना मुश्ताक, अलका अरोरा, शीतल चैधरी, रवि चैहान, प्रीती सिंह, ललिता गोस्वामी ने बच्चों को उर्जा के प्रकार, उपयोग, अनुपयोग और संरक्षण के उपायों के बारे में बताया।
Leave a comment