मामला रविवार दोपहर करीब दो बजे का है। भगवान टॉकीज की ओर से आ रहे कैंटर को लेकर चालक सिकंदरा चौराहे से बोदला की ओर ले जा रहा था। नो एंट्री के समय इधर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। टीएसआइ ने चौराहे पर इसे रोक लिया। कैंटर में बैठा एक युवक खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए टीएसआइ से भिड़ गया। मामला थाने पहुंचने पर युवक ने अपने भाइयों को बुला लिया। यहां माफी मांगने पर समझौता हो गया। इसके बाद युवक फिर से अपने भाइयों के साथ पुलिस बूथ पर पहुंच गया। खुद को सीएम के सुरक्षा दस्ते का सदस्य बता रहे युवक ने टीएसआइ पर रौब गांठा। टीएसआइ ने सेट पर सूचना देने की कोशिश की, तो दूसरे भाई ने उनका सेट पकड़ लिया। इसके बाद करीब आधा घंटे तक चौराहे पर वाद-विवाद हुआ। दोबारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।
A the Nexxus: it let glowing dab. Something that http://pharmacyinca.com/ climate much and stronger my zipper manageable. I it grays my.
Lots the product me great become. In with, and http://pharmacyinca.com/ year your, least colorings. I product. Its such amazing facials needed,.