आगरालीक्स…….25 वर्षीय रिक्शा चालक हैदर की मुलाकात जूली (22 साल) से तीन महीने पहले हुई थी। जूली घर घर जाकर चौका बर्तन साफ करती थी। वह शाम को प्रतापपुरा चौराहे पर आती, यहां उसे हैदर अपने रिक्शे पर बिठाता, इसके बाद दोनों घूमने के लिए निकल जाते। प्यार भरी बातें करने और चांट पकौडी खाने के बाद वे शाम को सेंट मैरीज चर्च में पहुंचते। यहां जूली मोमबत्ती जलाकर गॉड से दोनों की शादी के लिए प्रार्थना करती थी। यह सिलसिला चलता रहा और दोनों के बीच प्यार भी बढता गया, जूली ने हैदर को एक क्रॉस भी दिया था। वह उससे शादी कर उसे दिल्ली ले जाना चाहता था। मगर एक अप्रैल के बाद वह हैदर से मिलने के लिए प्रतापपुरा चौराहे पर नहीं आई। हैदर चर्च के चक्कर लगाने लगा, शनिवार को घंटो चर्च में बैठा रहा, उसने गॉड से भी कहा कि मुझे जूली से मिला दो, इसके बाद भी नहीं आई और वह प्यार में आपा खो बैठा।
Leave a comment