अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आॅफ फिजिकल एजूकेशन द्वारा 16 से 21 नवम्बर तक आयोजित ” डाॅ कबीर शाह खान मैमोरियल ओपन बास्केटबाॅल चैम्पियनशिप” में एएमयू व विवेक क्लब,अलीगढ़ के मध्य खेले गये फाइनल में विवेक क्लब की ओर से खेले शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल के लव कृष्ण ” रनर अप ” रहे। शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल के प्रधानाचार्य एल.के.पीटर ने लव कृष्ण को सम्मानित करते हुऐ कहा कि ” खेल में विजेता व उपविजेता बनने से कहीं ज्यादा खेल भावना से अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना प्रमुख है। आज विजेता कल का उपविजेता हो सकता है तो आज का उपविजेता कल का विजेता बन सकता है, लेकिन ईमानदारी से खेला गया खेल हमेशा याद रहता है।” संस्था डायरेक्टर शालिनी महलवार ने लव कृष्ण को बधाई दी।
इस दौरान गोविंद शर्मा, सुबोध उपाध्याय, राहुल चैहान, दीपक राजपूत, फैजल, नागेंद्र सिंह, चमन शर्मा, स्नेहलता शर्मा, मनीषा जैन, बिमल शर्मा, शारिक जैदी, अमित दयाल उपस्थित थे।