कटरा वजीर खां में सोमवार रात एक बदमाश ने पंजाब नेशनल बैंक की रामबाग शाखा के बाहर लगे एटीएम को तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया।
बैंक की शाखा के बाहर केबिन में दो एटीएम लगे हैं। सोमवार रात तकरीबन 12:30 बजे एक युवक केबिन मेें आता है। उसने एक मशीन के कैश बॉक्स का कवर हाथ से तोड़ दिया। इसके बाद लॉक खोलने का प्रयास किया। लॉक नहीं खुलने पर स्क्रीन को खींचकर उखाड़ दिया। मगर, कैश नहीं निकाल सका।
इसके बाद दूसरे एटीएम की स्क्रीन को भी उखाड़ने का प्रयास किया। बैंक मैनेजर के मुताबिक, फुटेज में बदमाश के पास किसी तरह का औजार नहीं दिख रहा है। तकरीबन 1:30 बजे वह लौट गया।
फुटेज में वह पैदल आता और जाता दिखा है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। हालांकि पुलिस ने देर रात तक एटीएम के बारे में जानकारी नहीं ली थी। दिन में एटीएम पर गार्ड रहता है।