आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना के 10 नए केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 967 हो गई है।
आगरा में रविवार को कोरोना के 10 नए केस आए हैं, सबसे अधिक उम्र के कोरोना संक्रमित मरीज बोदला सिकंदरा निवासी हैं, इनकी उम्र 76 साल है। बाग फरजाना निवासी 52 साल के मरीज को वायरल निमोनिया होने पर भर्ती किया गया, इनकी रिपोर्ट पॉजिटि आई है। अछनेरा निवासी 40 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।
पिनाहट में कोरोना के चार नए मरीज
आगरा में रविवार को आए 10 नए केस में से पिनाहट के चार नए मरीज हैं। 23 साल की महिला, 24 सल के युवक, 20 और 22 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन चारों के सैंपल जांच को भेजे गए थे, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है।
रैंडम सैंपल में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव
रैंडम सैंपल भी कराए जा रहे हैं, इसमें 26 साल के लोहामंडी निवासी युवक, न्यू ईदगाह निवासी 31 साल की महिला, शमसाबाद की 45 साल की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है।