आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना के 15 नए केस आए हैं, पालीवाल पार्क निवासी 16 साल की बालिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, 1035 केस हो गए हैं, किस क्षेत्र से आए केस.
आगरा में शनिवार को 15 नए केस आए हैं, आगरा के पालीवाल पार्क निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इनके संपर्क में आई 16 साल की बालिका की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। 63साल की देवरी रोड निवासी महिला मरीज, 68 साल के मरीज, 42 साल की बडा नामनेर निवासी महिला मरीज, 52 साल की रसूलपुर निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
निमोनिया के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव
42 साल के नमक की मंडी निवासी मरीज को निमोनिया की शिकायत होने पर भर्ती किया गया, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिला अस्पताल निवासी 41 साल के मरीज, 43 साल की गोकुलपुरा निवासी मरीज, 57 साल के ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी मरीज, 58 साल के लोहामंडी निवासी मरीज, 64 साल की गुर्दा रोगी महिला मरीज, 61 साल के हरीपर्वत निवासी मरीज, 57 साल की शीतला रोड निवासी मरीज, 40 साल के गढी भदौरिया निवासी मरीज और 60 साल के प्रतिाप नगर निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।