आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना के 15 नए केस आए हैं, इससे कोरोना के केस 1050 पहुंच गए हैं।
रविवार को कोरोना के 15 नए केस आए हैं। 56 साल के अलवतिया रोड शाहगंज निवासी मरीज एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 50 साल के शिव नगर निवासी मरीज, 25 साल की लोहामंडी निवासी महिला, 35 साल के मदनपुरा निवासी मरीज, 62 साल के कैंसर से पीडित राजा की मंडी निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिजिटिव आई है।
निमोनिया के मरीज में कोरोना की पुष्टि
34 साल के शिव नगर शाहगंज निवासी मरीज, 45 साल के बोदला निवासी मरीज, 6 साल के निमोनिया से पीडित मरीज, 35 साल के सीता नगर रामबाग निवासी मरीज, 30 साल की लोहामंडी निवासी मरीज, 24 साल की मुस्तफा क्वाटर, आगरा कैंट निवासी मरीज, 52 साल की ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी मरीज, 30 साल की सीता नगर निवासी महिला मरीज, 48 साल की एत्मादपुर और 53 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।