श्रीकृष्ण को मुकुट व राधारानी को सोने की चंद्रिका
लठ मार होली के लिए देश विदेश में पहचान बना चुके बरसाना में भव्य मंदिर हैं। यहां देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। बुधवार को दिल्ली से आए श्रद्धालु ने श्रीकृष्ण को मुकुट व राधारानी को सोने की चंद्रिका भेंट की।
अभिलेख में कराया दर्ज
श्रद्धालु ने मथुरा के बरसाना में राधा-कृष्ण को करीब 15 तोले का सोने का मुकुट व चंद्रिका भेंट की है। आज दिल्ली के लाजपत नगर निवासी ब्रजेश शर्मा ने अपने पिता चमनलाल शर्मा की स्मृति में भगवान श्रीकृष्ण को मुकुट व राधारानी को सोने की चंद्रिका भेंट की। दोनों का वजन करीब 15 तोला है। ब्रजेश शर्मा ने इन मुकुटों को गोस्वामियों के अभिलेख में दर्ज करवा दिया है। ब्रजेश ने दोनों मुकुट लाडली जी मंदिर के सेवायत श्यामलाल गोस्वामी व प्रवीन गोस्वामी की प्रेरणा से भेंट किये।
Leave a comment