आगरालीक्स…अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म बैन. सरकार का एक्शन. 19 वेबसाइट, 10 ऐप और 57 सोशल मीडिया हैंडल भी किए ब्लॉक
अश्लील वेब सीरीज दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्म पर सरकार ने बैन लगा दिया है. इसके साथ ही 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स भी ब्लॉक किए गए हैं. ये ऐप, ओटीटी प्लेटफार्म और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पेश कर रहे थे. इन ओटीटी ऐप्स को कई बार चेतावनी भी दी गई थी लेकिन इसके बावजूद इनके कंटेंट में किसी तरह का कोई सुधार नहीं पाया गया.
रिश्तों को गलत तरीके से किया जाता था पेश
सरकार के अनुसार इनके कंटेट में अश्लीलता थी और रिश्तों को गलत तरीके से पेश किया जाता था. कई जगह महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया जाता था. स्टूडेंट और टीचर के रिश्तों के अलावा पारिवारिक रिश्तों को भी गलत तरीके से पेश किया जाता था.
इन पर लगाया बैन
ड्रीम्स फिल्म्स
रैबिट
वूवी
एक्सट्रामूड
एसेस्मा
न्यूफ्लिक्स
अनकट अड्डा
मूडीएक्स
ट्राईफ्लिक्स
मॉजफ्लिक्स
एक्स प्राइम
हॉट शॉटस वीआईपी
निओन एक्स वीआईपी
फ्यूजी
बेशर्म
चिकूफ्लिक्स
हंटर्स
प्राइम प्ले