आगरालीक्स… आगरा में कोरोना पॉजिटिव दो और मरीजों की मौत हो गई, अब कोरोना संक्रमित 35 मरीजों की मौत हो चुकी है। 770 मरीज ठीक होकर घर पुहंच गए हैं, अब 72 मरीज भर्ती हैं।
आगरा में बुधवार को कोरोना के पांच नए केस आए हैं, इससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढकर 875 पहुंच गई। वहीं, मलपुरा निवासी बुजुर्ग महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सैपफई रेपफर किया गया था, उनकी वहां मौत हो गई। जबकि दूसरी मौत एसएन में तीन दिन से भर्ती महिला मरीज की हुई है। इस तरह अभी तक कोरोना पॉजिटिव 35 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आगरा में 875 हुए कोरोना के केस, अब 70 ही भर्ती
आगरा में बुधवार को कोरोना के पांच नए केस आए हैं, इसमें से बोदला सिकंदरा रोड निवासी 35 साल की महिला मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला अस्पताल के पास रहने वाले 70 साल के मरीज को आपरेशन कराना था, उन्होंने कोरोना की जांच कराई। इसमें कोरोना पॉजिटिव आया है। सदर क्षेत्र की 18 साल की युवती को एसएन में भर्ती किया गया, इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। कोरोना के दो अन्य केस पालीवाल पार्क क्षेत्र स्थित 35 साल के मरीज और 45 साल के बल्केश्वर न्यू आगरा निवासी महिला मरीज हैं। इस तरह पांच नए केस आने से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढकर 875 पहुंच गई है।
9 मरीज डिस्चार्ज, 70 का चल रहा इलाज
बुधवार को कोरोना के नौ मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए, इस तरह कोरोना पॉजिटिव 875 में से 70 मरीज ही भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है। इस तरह मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 88 पहुंच गया है।
36 कंटेनमेंट जोन हुए बंद
कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है, मरीजों के ठीक होने के बाद उसे कंटेनमेंट जोन की सूची से हटा देते हैं, इस तरह 36 कंटेनमेंट जोन बंद किए जा चुके हैं। कुछ नए केस आए हैं, इससे पांच और कंटेनमेंट जोन बने हैं, अब 36 कंटेनमेंट जोन हैं।