There will be facility of 24 hours breakfast and food in AC coach without traveling in the train, The Rail Cafe will start from Bareilly
बरेलीलीक्स… ट्रेन में बिना यात्रा किए ही ट्रेन के एसी कोच में नाश्ता या खाना खाने का लुफ्त उठा सकते हैं। शाकाहारी-मांसाहारी खाना 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। देखें फोटो..
इज्जतनगर स्टेशन पर रेल कैफ़े होगा शुरू

बरेली में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर स्टेशन पर रेल कैफ़े की शुरुआत होने जा रही है।
दो कोच को वातानुकूलित होटल में बदले

स्टेशन परिसर के बाहर खड़े रेलवे के दो डिस्कार्ड कोच को एक वातानुकूलित होटल के रूप में तब्दील कर दिया गया है। शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का खाना 24 घंटे यात्रियों के अलावा आम लोगों के लिए भी उपलब्ध रहेगा।
ट्रेन कोच में खाने को नहीं खरीदनी होगी टिकट
इस ट्रेन में नाश्ता या खाना खाने के लिए टिकट खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। रेलवे के दोनों कोच स्टेशन परिसर के बाहर खड़े किये गए हैं ताकि आप बिना यात्रा किये ही ट्रेन में बैठकर नाश्ते और खाने का लुफ्त उठा सके।
प्रयोग सफल रहा तो अन्य स्टेशनों पर होंगे शुरू
फिलहाल यह प्रयोग बरेली के लिए किया गया है और सफल रहा तो अन्य स्टेशनों पर भी इसे शुरू किए जाने की योजना बनाई जा सकती है।