आगरालीक्स…(28 November 2021 Agra News) आगरा में शादी के बाद घर में लाखों की चोरी. शादी के तुरंत बाद परिवार गया था वैष्णोदेवी. जंगला तोड़कर चोर कर गए 25 लाख के गहने और कैश पार…
15 लाख के गहने और 10 लाख कैश चोरी
आगरा में एक शादी वाले घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. 20 नवंबर को शादी के पांच दिन बाद परिवार वैष्णो देवी दर्शन के लिए गया था. शनिवार रात को चोर जंगला काटकर घर में रखे लाखों रुपये के गहने और कैश चोरी कर ले गए. घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार वापस आ गया है. जानकारी दी है कि चोर घर के अंदर से 15 लाख रुपये के गहने और 10 लाख रुपये का कैश चोरी कर ले गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए हैं. इसके अलावा फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची है.
दयालबाग के वीर नगर का मामला
दयालबाग के वीर नगर में सुनील सिंघल रहते हैं. सुनील सिंघल एक इलैक्ट्रोनिक कंपनी से रिटायर्ड हैं. 20 नंवबर को इनके इंजीनियर बेटे दीपक की शादी हुई थी. शादी के दो दिन बाद 22 नवंबर को रिसेप्शन दिया गया था. इसके बाद 25 नवंबर को सुनील सिंघल का पूरा परिवार वैष्णो देवी दर्शन के लिए चला गया. घर में ताला लगा दिया गया था. बंद घर होने का फायदा चोरों ने उठाया. शनिवार रात को चोरों ने जंगला काटकर घर में घुसे और अलमारियों में रखे ज्वेलरी, नकदी और शादी में मिले नेग व अन्य सामान को चोरी कर ले गए.
आज सुबह हुई जानकारी
रविवार सुबह इसकी जानकारी पड़ोसियों को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी घरवालों को दी. इस पर सुनील सिंघल के शाहगंज में रहने वाले रिश्तेदार संजय अग्रवाल यहां पहुंच गए. शाम तक पूरा परिवार भी वापस घर आ गया. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई. घर के अंदर अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था. चोरी गए गहनों की कीमत 15 लाख रुपये और दस लाख कैश बताया गया है. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज चेक किए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.