आगरालीक्स… आगरा में दीपावली पर बिक्री के लिए बनाई गई 250 किलो मिलावटी सोन पपडी पकडी गई है, इसे नष्ट कर दिया गया है। यह सोन पपडी बडे दुकानदारों को बेची जाती है।
गुरुवार को एफएसडीए टीम ने नगला जार स्थित फैक्ट्री में मिलावटी सोन पपड़ी तैयार की जा रही थी। हर दिन पांच से आठ कुंतल तक सोन पपड़ी बनती थी। जिसकी आपूर्ति शहर के विभिन्न दुकानदारों को की जाती थी। दुकानदार इसे डिब्बों में रख कर बेचते थे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि एक किलो सोन पपड़ी की कीमत 90 रुपये थी। इसे मैदा में हल्दी, पीला रंग, रंगीन कटी मूंगफली को मिला कर बनाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि नगला जार निवासी राम खिलाड़ी कई साल से यह कार्य कर रहे थे। फैक्ट्री से हल्दी, सोन पपड़ी, रंग व कटी मूंगफली का एक-एक नमूना लिया गया। ढाई कुंतल मिलावटी सोन पपड़ी को नष्ट करा दिया गया। अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि दिनभर चले अभियान में फाउंड्रीनगर, शमसाबाद, बाह, खेरागढ़, अछनेरा सहित अन्य क्षेत्रों से मावा, बर्फी, पनीर, दूध, मिठाई के दस नमूने लिए गए।
20 अक्टूबर को मारा गया छापा
आगरा में बडे स्तर पर नकली पान मसाला और तंबाकू के प्रोडक्टस बन रहे हैं। वहीं, एफएसडीए द्वारा भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में बडा खुलासा हुआ है। पैक्ड पानी से लेकर नमक और खोसा मिलावटी मिला है।
बुधवार को पान मसाला निर्माता कंपनी के चीफ विजीलेंस आफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि आगरा में उनकी कंपनी के नाम से नकली पान मसाला और तंबाकू की बिक्री की जा रही है। उन्होंने यहां आकर जांच की तो मामला सही निकला। मंगलवार को एसपी क्राइम से शिकायत की। इसके बाद रकाबगंज पुलिस को आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए। विजय प्रकाश ने माल खरीदने का बहाना करके आरोपियों को बुलाया। बुधवार को तीन लोग माल लेकर पहुंचे। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसओ रकाबगंज ने बताया कि आरोपियों में शिव कुमार निवासी शमसाबाद, जगदीश निवासी सिकंदरा और बबलू निवासी एत्मादपुर हैं। उनके पास से 12 हजार पाउच पान मसाला, 12 हजार पाउच तंबाकू, 13 हजार पाउच शुद्ध पान मसाला बरामद हुआ। आरोपी बबलू की निशानदेही पर उसके कमला नगर स्थित कारखाना पर छापा मारा। यहां से एक बोरी खुली तंबाकू, एक बोरी पान मसाला, वेट मशीन और पैकिंग मशीन बरामद की। माल और मशीन को सीज कर दिया गया है। तंबाकू और पान मसाला नकली है। एक कारखाना शमसाबाद में भी बना रखा था। धोखाधड़ी, कापी राइट एक्ट सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
195 की आई रिपोर्ट
एफएसडीए ने अप्रैल से सितंबर तक 2,277 सर्वे किए, 357 सैंपल जुटाए। इनमें से 195 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 59 सब स्टैंडर्ड और 11 अद्योमानक हैं। 15 स्वास्थ्य के लिए अतिहानिकारक थे।
मिलावट
पैकिंग पानी: नॉन फिल्टर का मिश्रण
नमक : आयोडीन नहीं
खोआ: फैट गायब, स्टार्च (शकरकंद, आलू)
बेसन: मैदा, मक्का, सूजी, पीला रंग
चांदी बर्क: एल्युमीनियम की बर्क
सिंथेटिक दूध: केमिकल, रिफाइंड
चाय की पत्ती: घटिया पत्ती, रंग
हल्दी: चावल का पाउडर, रंग
Leave a comment