आगरालीक्स… आगरा के पॉश कॉलोनी में कारोबारी के फार्म हाउस से 45 लाख रुपये की तस्करी की शराब जब्त की गई है। दीपावली पर शराब को शहर में बिक्री की जानी थी, इसे टैंकरों में पानी के कार्टन के बीच में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को पुलिस ने छापा मारकर अमर विहार के फार्म हाउस से शराब पकडी है,
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों के नाम सोनू, राज, किशन, चंदू, महेश (सभी निवासी सूर्या एन्क्लेव अमर विहार), अमित निवासी रामनगर, शाहगंज, अनिल निवासी टूंडला और अनिल निवासी बजरंग एन्क्लेव अमर विहार हैं। तीन महीने से शराब की तस्करी का काम कर रहे हैं। हरियाणा से टैंकरों में शराब लाने के बाद शहर में खपाते हैं। चेकिंग से बचने के लिए शराब के आगे पानी के कार्टन लगा देते थे।
एक हजार पेटी पकडी
टैंकर से अंग्रेजी तथा देसी शराब की एक हजार पेटियां बरामद की हैं। इनकी कीमत करीब 45 लाख रुपये है। थानाध्यक्ष न्यू आगरा शैलेंद्र सिंह का कहना है कि फार्म हाउस मालिक प्रवीन शिवहरे के बारे में पता कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गए शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
Leave a comment