इंटरटेनमेंटलीक्स …..कोरोना काल में वेब सीरीज कविता भाभी से पापुलर हुई कविता रोधश्याम 35 साल की हैं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जाने कविता राधेश्याम के बारे में।
कविता राधेश्याम 35 साल की एक्ट्रेस हैं, उल्लू एप की वेब सीरीज कविता भाभी से कविता राधेश्याम पॉपुलर हो गईं। कोरोना संक्रमण काल में कविता भाभी की वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी गई। कविता भाभी की वेब सीरीज में फोन पर बात करने से लेकर अलग अलग अंदाज में दिखाया गया है।

कविता भाभी की आवाज में जादू, सुनने के लिए लोग परेशान
कविता भाभी से पापुलर कविता राधेश्याम की वेब सीरीज में उनकी जादूई आवाज ने लोगों को दीवाना बना दिया। कविता भाभी की आवाज सुनने के लिए लोगों ने कोरोना काल में जमकर उल्लू एप की सीरीज कविता भाभी को देखा और एप डाउनलोड किया।
35 साल की कविता राधेश्याम, महाराष्ट्र की रहने वाली
कविता राधेश्याम का जन्म महाराष्ट्र में हुआ है, 35 साल की कविता राधेश्याम एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 2009 में एक्टिंग स्कूल से डिग्री ली। 2012 में पांच घंटे में पांच करोड से डेब्यू किया और यह मूवी टॉप 10 बोल्ड कैटेगरी की मूवी में शामिल हो गई।
कोरोना काल में 600 मिलियन लोगों ने कविता भाभी के लिए डाउनलोड किए गए
उल्लू एप पर कविता राधेश्याम की वेब सीरीज कविता भाभी को कोविड काल में सबसे ज्यादा पापुलरिटी मिली। ग्लोबली कविता भाभी को देखने के लिए 600 मिलियन डाउनलोड किए गए। कविता भाभी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं।