आगरालीक्स…(20 November 2021 Agra News) आगरा में 35 साल के सिपाही की हार्ट अटैक से मौत. पत्नी व दो छोटे—छोटे बच्चों का रो—रोकर बुरा हाल….
पुलिस लाइन में था तैनात
आगरा में 35 साल के एक सिपाही की हार्ट अटैक से मौत् हुई है. सिपाही पुलिस लाइन में तैनात था. बताया जाता है कि शुक्रवार रात को अचानक उसके सीने में दर्द हुआ. अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई. सिपाही के दो छोेटे बच्चे और पत्नी हैं जो कि एत्माद्दौला क्षेत्र में रहते हैं. सिपाही की मौत् से परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है.
परिवार के साथ रहते थे एत्माद्दौला क्षेत्र में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैफई, इटावा के रहने वाले सचिन कुमार यादव पिछले काफी समय से आगरा में अलग—अलग जगह पर सिपाही के रूप में तैनात हो चुके हैं.उन्होंने एत्माद्दौला क्षेत्र में मकान बनवाया और पत्नी व दो छोटे बच्चों के साथ रहते थे.सचिन की तैनाती फिलहाल पुलिस लाइन में थी. बताया जाता है कि शुक्रवावर रात को अचानक उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई. इस पर उन्हें चिकित्सक के पास ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है. परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है. एत्माद्दौला प्रभारी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने गए हैं.