आगरालीक्स…आगरा में सर्राफा व्यापारी ने मां, पत्नी और 5 साल की बेटी को भेजा कैला देवी के दर्शन को. पीछे से फंदा लगाकर कर ली खुदकुशी.
शाहगंज के शिवपुरम कॉलोनी का मामला
आगरा में एक सर्राफा व्यापारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार दोपहर को उसका शव कमरे में लटका हुआ मिला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना शाहगंज क्षेत्र के शिवपुरम कॉलोनी में रहने वाले 35 साल के पंकज वर्मा सराफा का काम करते थे. घर में उनकी मां, पत्नी और 5 साल की बेटी है. बताया जाता है कि मंगलवार को पंकज ने पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को मां कैला देवी के दर्शन को भेज दिया. घर में पंकज वर्मा अकेले रह गए थे. बुधवार सुबह दस बजे तक पंकज वर्मा घर से बाहर नहीं निकले तो पास में रहने वाला उनका चचेरा भाई मोनू उनके घर गया. बताया जाता है कि उसने कई आवाज दी लेकिन कोई रिप्लाई न आने पर उसने खिड़की से झांककर देखा तो पंकज पंखे से लटके हुए थे और उन्होंने साफी का फंदा बनाया हुआ था.
परिजनों में मचा कोहराम
मोनू ने तुरंत ही अन्य लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़कर पंकज को पंखे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की लेकिन उसे वहां से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट आदि नहीं मिला. इधर पंकज के आत्महत्या करने की जानकारी कैलादेवी के दर्शन को गए परिजनों को दी गई तो वहां कोहराम मच गया. सभी लोग शाम तक वापस आ गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.