आगरालीक्स… आगरा में थोक फल विक्रेता पिता पुत्र, डायलिसिस करा रहे गुर्दा रोगी, एसएन के कर्मचारी सहित नए केस आए हैं, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 383 हो गई है।
आगरा में सोमवार को कोरोना के नए केस आए हैं। इसमें से सिकंदरा थोक सब्जी मंडी के आढती में कोरोना की पुष्टि हुई थी, अब उनके 40 साल के बेटे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है, ये नरायच के रहने वाले हैं। थाना छत्ता क्षेत्र निवासी 38 साल के मरीज की एक हॉस्पिटल में डायलिसिस चल रही थी, उन्होंने 23 अप्रैल को डायलिसिस कराई थी, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

एसएन के एक और कर्मचारी में पुष्टि
एसएन के जूनियर डॉक्टर, वार्ड ब्वॉय के बाद अब एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह एसएन मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी है, एसएन के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमित चार किए गए डिस्चार्ज
कोरोना संक्रमित चार मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं, इस तरह आगरा के कोरोना पॉजिटिव लगातार डिस्चार्ज किए जा रहे हैं। रविवार को आगरा और मथुरा में भर्ती कोरोना संक्रमित 21 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए थे।
