आगरालीक्स… आगरा में हिंदुस्तान कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में अमानवीय व्यवहार के लिए बीडीओ को दोषी मानते हुए चार्जशीट जारी की है। खंड विकास अधिकारी मनीष वर्मा को चार्जशीट जारी की है।

यह है मामला
कोरोना पॉजिटिव के परिजनों को संदिग्ध मानते हुए हाईवे पर शारदा ग्रुप के हिंदुस्तान कॉलेज की यूनिट टू में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बुरा हाल है, गेट पर खाना रख दिया है और पानी की बोतल रख दी है। अंदर बंद लोग बोतल और खाना लेने के लिए जूझ रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो रही है। ऐसे में आईजी आगरा ए सतीश गणेश ने रीटवीट करते हुए डीएम आगरा से कहा है कि किसी अधिकारी को वहां भेजकर चेक कराएं।
आगरा में कोरोना के केस लगातार बढ रहे हैं, ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जिससे उनकी जांच कराई जा सके। इनमें से कोई पॉजिटिव है तो उसे अलग कर दिया जाए और कोरोना की चेन को रोका जा सके। इसके लिए हाईवे स्थित शारदा ग्रुप के हिंदुस्तान कॉलेज यूनिट टू को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है। यहां बल्केश्वर के 45 साल के युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके परिजनों को भी रखा गया है। युवक की बेटी ने फेसबुक पर यह वीडियो वायरल किया है। यह वीडियो टीवी चैनलों पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कॉलेज का गेट बंद है, पानी की बोतल गेट के बाहर कार्टून में रख दी हैं। गेट की दूसरी तरफ खडे लोग हाथ डालकर पानी की बोतल लेने के लिए एक दूसरे पर गिरे जा रहे हैं। इसके बाद एक कटटे में खाने के पैकेट रखे गए हैं, इसे भी इसी तरह से ले रहे हैं, तख्त पर कप में चाय रख दी है। इसमें से कुछ के पॉजिटिव होने की भी आशंका है, इससे अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं।
आईजी ने किया रीटवीट
इस वीडियो को आईजी ए सतीश गणेश, आगरा ने रीटवीट करते हुए डीएम आगरा प्रभु एन सिंह से कहा है कि किसी अधिकारी को भेजकर जांच कराएं।