आगरालीक्स… कोहरे में आगरा में भीषण हादसे में मां, बेटे सहित चार की मौत हो गई। अबुल उल्लाह दरगाह के सामने बाईपास पर एनएचएआइ द्वारा बनाए गए मोड़ पर दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। रुनकता में हाईवे पर ट्रक ने दूधिया को रौंद दिया, एत्मादपुर में एक बाइक सवार की मौत हो गई।
शु्क्रवार सुबह 10.30 बजे फीरोजाबाद के हरदलपुर में नगला महाजीत निवासी 50 वर्षीय मुन्नी देवी अपने बेटे श्याम बृजेश के साथ एसएन में डॉक्टर को दिखाने के बाद लौट रही थी। भगवान टॉकीज से अबुल उल्लाह की दरगाह कट के पास सर्विस रोड के पास पहुंचते ही उनको पीछे से आए बालू से भरे ट्रक ने रौंद दिया। हादसा उस जगह हुआ, जहां फ्लाईओवर निर्माण के चलते हाईवे से वाहनों को रोककर सर्विस रोड पर उतारा जाता है। मां-बेटे को रौंदने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक मोड़ पर ही पलट गया। ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हाईवे पर करीब दो घंटे तक जाम रहा। अछनेरा के गांव रैपुरा अहीर निवासी 45 वर्षीय बहादुर अली दूध का कारोबार करता था। शुक्रवार को सुबह नौ बजे वह मोटर साइकिल से दूध लेकर खड़वाई नहर से आगरा जा रहा था। अटूस गांव के पास एक्सीडेंट में मौत हो गई।
एत्मादपुर पर हाईवे स्थित नवलपुर चौराहे पर बाइक सवार सिकतरा निवासी गजाधर, लायक सिंह व भूपेश कुमार रोड पार कर रहे थे। टाटा सफारी ने पीछे से टक्कर मार दी। भूपेश की मौत हो गई।
पति पत्नी ट्रेन की चपेट में आए
सादाबाद के सरौठ निवासी 25 वर्षीय रवि की ससुराल सिकंदरा के गांव अटूस है। सुबह 10 बजे रवि पत्नी प्रीति के साथ मोटर साइकिल से ससुराल अटूस जा रहा था। रुनकता रेलवे के पनवारी गांव वाले फाटक के पास से निकलते समय कोहरे के कारण आगरा से मथुरा जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल हो गए।
Leave a comment