आगरालीक्स… आगरा में बैंक और एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइनों के बीच अच्छी खबर है। बैंकों में 500 रुपये के नए नोट आ गए हैं, ये बैंक और एटीएम से मिलेंगे। जिन बैंकों में 500 रुपये के नए नोट आ गए हैं, उन्होंने एटीएम की ट्रे बदलकर नए नोट भर दिए हैं।
एक दिसंबर को बैंकों के बाहर भीड,
एक दिसंबर को बैंकों में भारी भीड़ रही। आम आदमी के साथ सरकारी कर्मचारी भी बैंकों लाइन में लगे रहे। मगर, गुरुवार को 200 से अधिक बैंकों की शाखाओं में कैश नहीं था। इससे लोग भडक गए, महिला पुलिसकर्मी द्वारा युवती की पिटाई कर देने से माहौल गरमा गया। आक्रोशित लोगों ने तोडफोड कर दी। पुलिस ने लोगों पर लाठियां भांजी।
बैंक के शीशे तोडे
स्टेट बैंक आफ इंडिया की ताजगंज शाखा पर कैश न होने पर लोगों ने हंगामा और जाम लगाने का प्रयास किया। बैंक के गेट का शीशा और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। पुलिस के पहुंचने पर युवक भाग खडे हुए।
लोगों का कहना था कि बैंक मैनेजर पिछले दरवाजे से अपने परिचितों को कैश दे रहे हैं, लेकिन बाहर कैश नहीं होने का नोटिस लगा रखा है।
शहर के साथ देहात के फतेहपुर सीकरी में स्टेट बैंक, धनौली में इंडियन ओवरसीज बैंक, मलपुरा में स्टेट बैंक के बाहर ग्राहकों ने हंगामा और प्रदर्शन किया। यमुना पार की बैंक आफ बड़ौदा पर कैश नहीं मिलने पर लोगों ने हंगामा किया। ईंट पत्थर फेंके। इससे बैंक के बाहर खिड़की के शीशे टूट गए।
सपा ने किया प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के बैनर तले धौलपुर हाउस स्थित महानगर कैंप कार्यालय से समाजवादियों ने पैदल मार्च शुरू किया। रावली पुल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुुंचे। एमजी रोड पर लकेंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। नोटबंदी का विरोध करते हुए एमजी रोड पर जाम लगा दिया। प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका।
Leave a comment