आगरालीक्स…400 लोगों की हुई निशुल्क जांच…122 का बढ़ा मिला ब्लड प्रेशर. रोटरी क्लब ने 8 जगह लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
रोटरी क्लब आगरा द्वारा शनिवार को रोटरी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रोटरी सप्ताह के चौथे दिवस आगरा शहर में 8 जगह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गए. इस शिविर में वजन, लम्बाई, ब्लड प्रेशर और ब्लड सुगर की निशुल्क जाँच की गयी.
यहां लगे शिविर और इन डॉक्टर्स ने की जांच
शिविर 1 सेक्रेड मदर स्कूल कमला नगर डॉ पंकज गुप्ता
शिविर 2 बापू वाटिका खंदारी चौराहा, आगरा डॉ समिक्षा गुप्ता
शिविर 3 भगवती प्लास्टिक फाउंड्री नगर, आगरा डॉ एसएन यादव
कैम्प 4 इरा मॉडल स्कूल विजय नगर कॉलोनी, आगरा डॉ मनीष गोयल
शिविर 5 खेलगांव खेल परिसर दयाल बाग, आगरा डॉ। शरद गुप्ता
कैंप 6 मानेश्वर मंदिर बसई खुर्द, फतेहाबाद रोड, आगरा। डॉ आरके गुप्ता
कैम्प 7 कृष्णा ऑयल कैम्पस हाथरस रोड, आगरा डॉ अजीत अग्रवाल
कैंप 8 ट्रांस यमुना कॉलोनी फेज 2 पार्क, आगरा डॉ अरविंद यादव

122 में बढ़ा मिला ब्लड प्रेशर
सभी शिविर में करीव 400 मरीजों की जाँच की गयी इसमें से 122 मरीजों का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ मिला और ब्लड सुगर की रिपोर्ट अभी आनी है
इन शिविर का सञ्चालन करते हुए अध्यक्ष अलोक मित्तल ने कहा समाज में तेजी से बढ़ रहे नॉन संक्रमित मरीज़ जैसे हार्ट और डायबिटीज को शुरूआती दौर में पकड़ने के लिए इस तरह के कैंप जरुरी है इससे बीमारी को शुरूआती दौर में पकड़ कर कर इलाज किया जा सकता है.
शिविर की व्यवस्था डॉ मुकेश गोयल, डॉ अनुपम गुप्ता, रो मनोज आर कुमार, रो जतिन अगरवाल, रो शांति स्वरुप गोयल, रो विनोद गुप्ता, रो इरा शर्मा और रो अनिल शर्मा ने संभाली. इस दौरान इरा मॉडल स्कूल में रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा ग्रेटर की सहभागिता सराहनीय रही. इस दौरान सचिव आशीष अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद किया. कैंप में रो कमल अग्रवाल, रो राजीव लोचन भरद्वाज, रो थान सिंह, रो अशोक टंडन, रो मंजिरी टंडन उपस्थित रहे.