आगरालीक्स…501 दीपों की यमुना आरती और शंखनाद से गूंजा कैलाश मंदिर…अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का हुआ शुभारंभ

21 से 25 फरवरी तक चलेगा महोत्सव
छठवां अन्तर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव जो 21 से 25 फरवरी तक रतन-हीरा रिसोर्ट एंड गार्डन में किया जा रहा है, यमुना नदी के पार्श्व में 501 दीपों की आरती व शखंनाद करके भव्य यमुना आरती का आयोजन श्री महंत निर्मल गिरि जी द्वारा किया गया. यमुना आरती सम्पन्न होने पर अतिथि देवो भव: की परंपरा पर आगरा पधारे कलाकारों एवं सभी अतिथियों का श्री महालक्ष्मी माता के प्रांगण में माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

ये लोग रहे शामिल
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में शामिल हुए मेयर नवीन जैन, डॉ. रेनुका डंग, हेमंत भोजवानी, नितेश शर्मा, डॉ.आनंद टाइटलर, रजनीश त्यागी, बॉलीवुड अभिनेत्री शिवांकिता दीक्षित, समन्वयक बंटी ग्रोवर, एस.के.बग्गा।
विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित रहे सुभाष डल्ल, हरिशंकर जी, पंकज जी, वीरेंद्र वार्ष्णेय, विजय श्रीवास्तव, विजय जैन, प्रधान सौमिश गिरि, पंकज गिरि, शिव प्रसाद शर्मा, निरंजन गोस्वामी, अभिषेक गिरि, सुनील गिरि, शिवम गिरि, अरविंद शर्मा, रितु गोयल, लालाराम तैनगुरिया, अमित कौरा, सोमा सिंह, ममता पचौरी, अंजलि स्वरूप, डा. निशीथ स्वरूप, राजकुमारी पाराशर, अंजू शर्मा, निकिता आदि.

कलाकार भी हुए आरती में शामिल
महोत्सव संयोजक अलका सिंह ने बताया कि इस अवसर कलाकारों में पर कोलकाता से अर्पिता बिस्वास, आनिर्वन सरकार, दीपायन दास, शहेली दास, विनीता सरकार, अविनाश विस्वास, अनिमा विश्वास, तारक दास, आसिमा, अर्नव दास, त्रिशांत, अनीता, अजंता दास आदि कलाकार भी आरती में शामिल रहे ।