435 application for green firecrackers licence in Agra, Maximum application for Near Abbu Ullah Dargah #agra
आगरालीक्स …आगरा में बम पटाखे की दुकान आवंटित। सबसे ज्यादा आवेदन अबु उलाह के पास सुल्तानगंज पुलिया सर्विस रोड की 10 दुकानें के लिए 139 आवेदन आए। जानें कहां और कब से खरीद सकेंगे बम पटाखे।
आगरा में प्रदूषण को देखते हुए दीवाली पर प्रदूषण रहित बम पटाखे चलाए जाएंगे। इसके लिए नौ जगहों पर 294 अस्थायी बम पटाखों की दुकानें लगाई जाएंगी। मंगलवार को बम पटाखों की अस्थायी दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि 294 दुकानों के लिए 435 आवेदन आए थे। लॉटरी के माध्यम से 294 दुकानों को अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए हैं। लाइसेंस धारक ही दुकान पर बैठ सकेंगे, साथ ही दुकान और अग्निशमन विभाग की एनओसी भी उन्हें खुद ही निकालनी होगी।
10 से 14 नवंबर तक बम पटाखों की बिक्री
दीवाली पर इस बार 10 से 14 नवंबर तक ही बम पटाखों की बिक्री होगी। ग्रीन बम पटाखे की बेचे जा सकेंगे, दुकान पर 50 किलोग्राम बम और 50 किलोग्राम फुलजड़ी रखने की अनुमति दी जाएगी।
जानिए कहां कितनी लगेंगी दुकानें
कोठी मीना बाजार — 80, आवेदन आए 95
जीआईसी ग्राउंड — 25, आवेदन आए 17
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 11, 12 — 50, आवेदन आए 82
बैप्टिस्रूट हायर सैकेंड्री स्कूल — 10, आवेदन आए चार
रुनकता तालाब किनारे — 12, आवेदन आए दो
कंपनी गार्डन — 17, आवेदन आए 85
अबु उलाह दरगाह के पास मैदान — 10, आवेदन आए 139
सदर में शक्ति नगर — 10, आवेदन आए 20
मेहताब बाग पार्किंग के सामने — 80, आवेदन आया 1