आगरालीक्स… आगरा में कोरोना पॉजिटिव 51 साल के कमला नगर और 50 साल के ताजगंज के मरीज की मौत, नए केस 15 आए हैं, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1035 है। 115 मरीजों का इलाज चल रहा है।
आगरा में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव दो की मौत हो गई। कमला नगर के 51 साल के मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया, एसएन मेडिकल कॉलेज में तबीयत बिगडती चली गई और मौत हो गई। जबकि 50 साल के ताजगंज निवासी मरीज को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी, इनकी तबीयत में भी सुधार नहीं हुआ, सेप्टीसीमिया की भी समस्या थी, इनकी भी मौत हो गई। अभी तक कोरोना पॉजिटिव 60 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इन क्षेत्रों से मिले कोरोना के केस
आगरा में शनिवार को 15 नए केस आए हैं, आगरा के पालीवाल पार्क निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इनके संपर्क में आई 16 साल की बालिका की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। 63साल की देवरी रोड निवासी महिला मरीज, 68 साल के मरीज, 42 साल की बडा नामनेर निवासी महिला मरीज, 52 साल की रसूलपुर निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
निमोनिया के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव
42 साल के नमक की मंडी निवासी मरीज को निमोनिया की शिकायत होने पर भर्ती किया गया, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। जिला अस्पताल निवासी 41 साल के मरीज, 43 साल की गोकुलपुरा निवासी मरीज, 57 साल के ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी मरीज, 58 साल के लोहामंडी निवासी मरीज, 64 साल की गुर्दा रोगी महिला मरीज, 61 साल के हरीपर्वत निवासी मरीज, 57 साल की शीतला रोड निवासी मरीज, 40 साल के गढी भदौरिया निवासी मरीज और 60 साल के प्रतिाप नगर निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
11 मरीज डिस्चार्ज, 115 का चल रहा इलाज
कोरोना संक्रमित 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, आगरा में कोरोना पॉजिटिव 860 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अब 115 मरीजों का इलाज चल रहा है।
16518 सैंपल में 1035 पॉजिटिव
आगरा में 16518 कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, इसमें से 1035 की रिपोर्ट पाजिटिव है, अन्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है।