आगरालीक्स…(8 January 2022 Agra News) आगरा में कोरोना की जांच के लिए 52 सैंपलिंग बूथ बनाए गए हैं. जानिए कौन सा है आपके नजदीक. जांच के लिए इन नंबर्स पर भी कर सकते हैं कॉल
स्वास्थ्य विभाग ने बनाए 52 कोविड सैंपलिंग बूथ
जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना के लक्षण नजर आने पर जांच कराना जरूरी है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में 52 कोविड सैंपलिंग बूथ बनाए हैं। यहां पर जाकर निशुल्क कोविड जांच कराई जा सकती है। इनके अतिरिक्त पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले परिवार एवं अन्य लोगों के सैंपलिंग के लिए पांच मोबाइल टीम चलाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर कोविड सैंपलिंग बूथ बना दिए गए हैं। यदि किसी को कोरोना के लक्षण हैं तो वह इन केंद्रों पर जाकर अपनी कोविड जांच करा सकते हैं।
कोविड सैंपलिंग के सह नोडल अधिकारी और उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी अनिल कुमार सत्संगी ने बताया कि जनपद में जिला अस्पताल, यूपीएचसी सेवला, नरीपुरा, सिकंदरा, नगला बढ़ी, नगला पदी, मोती महल, नरायच, जगदीशपुरा, नाई की सराय, राम नगर, दहतोरा मोड, मंटोला, देवरी रोड, इस्लाम नगर, यूपीएचसी लोहामंडी प्रथम, लोहामंडी द्वितीय, जीवनी मंडी, शाहगंज प्रथम, शाहगंज द्वितीय, रकाबगंज नॉर्थ, रकाबगंज साउथ, बुंदू कटरा, हरीपर्वत ईस्ट, हरीपर्वत वेस्ट, विभव नगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपनी कोविड जांच करा सकते हैं।
यहां बने हैं स्टेटिक बूथ
अनिल कुमार सत्संगी ने बताया कि केंद्रों को अतिरिक्त अलग से बूथ भी बनाए गए हैं। यहां कोरोना की जांच करा सकते हैं।
आगरा कैंट – पूरे वक्त
आगरा फोर्ट- सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक
राजामंडी- दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक
एयर पोर्ट
ताजमहल
दीवानी
आईएसबीटी
ईदगाह बस स्टैंड
देहात क्षेत्रों में इन जगह करा सकते हैं कोविड जांच
सीएचसी अकोला
सीएचसी अछनेरा
सीएचसी बाह
सीएचसी बरौली अहीर
सीएचसी बिचपुरी
सीएचसी एत्मादपुर
सीएचसी फतेहपुर सीकरी
सीएचसी फतेहाबाद
सीएचसी जगनेर
सीएचसी जेतपुर कलां
सीएचसी खंदौली
सीएचसी खेरागढ़
सीएचसी पिनाहट
सीएचसी सैंया
सीएचसी शमसाबाद
सीएचसी बटेश्वर
सीएचस किरावली
सीएचसी आंवलखेड़ा