आगरालीक्स ..आगरा में सुबह सुबह कोहरे में पॉश कॉलोनी में खुले नाले में गिरे कारोबारी की मौत, एक दिन बाद मिला शव।
आगरा के गोविंद नगर, शाहगंज में 70 साल के कारोबारी परिवार के साथ रहते हैं। वे हर रोज सुबह टहलने जाते थे, मंगलवार सुबह भी टहलने गए, काफी देर तक वे जब नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू की। मगर, शाम तक कारोबारी अशोक जैन का पता नहीं चला।
सुबह नाले में मिला शव
गोविंद नगर में साकेत हॉस्पिटल के सामने खुला नाला है। बुधवार सुबह नाले में पड़े शव पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। नाले में शव मिलने पर कारोबारी के परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने शव की शिनाख्त अशोक जैन के रूप में की है। पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है। पॉश साकेत कॉलोनी में खुले नाले में गिरने से कारोबारी की मौत से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इससे पहले भी नाले में लोग गिर चुके हैं।
धनौली में नाले में गिरने से दो बच्चों की हुई थी मौत
इससे पहले आगरा में मलपुरा धनौली के टूटे हुए नाले में बारात के पीछे जा रहे दो बच्चे गिर गए थे। दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही शहर में जगह जगह खुले नाले और टूटे मेनहोल में लोग गिर रहे हैं, दुर्घटना में घायल हो रहे हैं।