आगरालीक्स ..आगरा में कोरोना के आठ नए केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमितों का आंकडा एक हजार के करीब पहुंच चुका है, लेकिन 120 मरीज ही भर्ती हैं।
बुधवार को कोरोना के आठ नए केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमित की संख्या 999 पहुंच गई है। निमोनिया की समस्या पर भर्ती 55 साल के मोती कटरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कमला नगर के जनक पार्क क्षेत्र के 51 साल के निमोनिया से पीडित मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज की हेल्थ वर्कर 26 साल की राजा की मंडी क्षेत्र निवासी महिला, निमोनिया की शिकायत पर भर्ती 83 साल के एत्माउददौला निवासी मरीज, 30 साल के माईथान निवासी कैंसर मरीज, 68 साल के सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किए गए शास्त्रीपुरम निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस तरह नौ केस आए हैं, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 999 है।
120 मरीजों का चल रहा इलाज
कोरोना पॉजिटिव 825 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, इस तरह 120 मरीज भर्ती हैं। बुधवार को तीन मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।