आगरालीक्स ….स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 8 आतंकी भोपाल सेंट्रल जेल के गार्ड का गला रेत कर चादरों की रस्सी बनाकर दीवार फांद कर फरार हो गए हैं। डीआईजी (भोपाल) रमन सिंह का मीडिया से कहना है कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 2-3 बजे के बीच आतंकी भागे। आतंकियों ने ड्यूटी बदलते वक्त दो गार्ड पर हमला किया। पहले हेड गार्ड रमाशंकर यादव की हत्या कर दी। उनका गला रेत दिया। हमले के लिए स्टील की प्लेट और ग्लास का इस्तेमाल किया। इसके बाद जेल में ओढ़ने के लिए मिली चादरों की रस्सी बनाई। उसी के सहारे दीवार फांदी। दूसरा गार्ड घायल है।
ये आतंकी भागे
मोहम्मद खालिद अहमद (सोलापुर, महाराष्ट्र), मोहम्मद अकील खिलजी (खंडवा, मध्य प्रदेश), मुजीब शेख (अहमदाबाद, गुजरात), मोहम्मद सलिक, जाकिर हुसैन सादिक,
मेहबूब गुड्डू, अमजद।
5 अधिकारी सस्पेंड
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह का मीडिया से कहना है कि जेल प्रबंधन की गलती के वजह से ऐसा हुआ। पांच अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। केंद्र और आसपास के राज्यों को अलर्ट किया गया है।”
2 अक्टूबर 2013 को भागे थे सात कैदी
अक्टूबर 2013 में खंडवा जेल से सिमी के आतंकी अबू फैजल खान, एजाजुद्दीन अजीजुद्दीन, असलम अय्यूब, अमजद, जाकिर, शेख महबूब और आबिद मिर्जा फरार हो गए थे।आबिद को कुछ ही देर बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अबू फैजल, इरफान नागौरी और खालिद अहमद को एटीएस ने 25 दिसंबर 2013 को सेंधवा पठार के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। खंडवा में ये आतंकी जेल के बाथरूम की दीवार तोड़कर फरार हुए थे। इसके बाद से मध्य प्रदेश में जितने भी सिमी के आतंकी अन्य जेलों में थे, उन सबको एक जगह लाया गया। कड़ी सिक्युरिटी वाले भोपाल सेंट्रल जेल में रखा गया। यहां सिमी के 30 आतंकी रखे गए। इन्हीं में से 8 आतंकी भागे हैं। इस घटना के बाद से खलबली मची हुई है, केंद्र और राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है।
Leave a comment