आगरालीक्स…. आगरा में मरीज की मौत होने के बाद कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव बताते हुए शव दे दिया, अंतिम संस्कार कर दिया गया, फोन आया कि रिपोर्ट पॉजिटिव है। इससे खलबली मची हुई है।
आगरा के थाना एत्माउदौला के 83 साल के मरीज की तबीयत बिगडने पर रविवार को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया, बुधवार सुबह पांच बजे निधन हो गया। परिजनों का आरोप है कि उन्हें कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव बताते हुए शव सौंप दिया। वे शव को घर ले आए, शाम को श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके कुछ देर बाद बुधवार रात सात बजे स्वास्थ्य विभाग से पफोन आया कि 83 साल के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इससे खलबली मच गई।
होम क्वारंटीन किया, अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की जुटाई सूची
गुरुवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई, परिजनों को बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद परिवार के सभी लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया गया। अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों की सूची जुटाई जा रही है, इन सभी को घर पर रहने के लिए कहा गया है।
कराई जा रही जांच
एसएन के प्राचार्य डॉ संजय काला का कहना है कि यह किस स्तर से गडबड हुई है, इसकी जांच कराई जा रही है, पूछताछ में सामने आया है कि संदिग्ध बताते हुए शव को पैक कर दिया गया था।