आगरालीक्स ..आगरा में कोरोना के 9 नए केस आए हैं, इससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1000 का आंकडा पार कर गई है।
आगरा में गुरुवार को कोरोना के 9 नए केस आए हैं, इसमें से 28 साल के सिकंदरा क्षेत्र के युवक,
54 साल के कोरोना मरीज के संपर्क में आए कौशलपुर, दयालबाग निवासी मरीज, 43 साल के फतेहाबाद क्षेत्र निवासी मरीज, 57 साल के हेल्थ वर्कर, दहतोरा बोदला क्षेत्र निवासी 18 साल की युवती, छह साल के राजपुर जगनेर रोड निवासी बालक, 58 साल के मरीज, 53 साल के जगजीत नगर, राजपुर चुंगी निवासी मरीज, 54 साल के रामबाग निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गुरुग्राम में भर्ती वरिष्ठ एनेस्थीसिया की डॉक्टर पॉजिटिव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के कई डॉक्टर के साथ एक बिल्डर गुरुग्राम और दिल्ली में भर्ती हैं, वहां कोरोना की पुष्टि हुई है, इन सभी की जांच वहीं हुई है, इसलिए स्थानीय स्तर पर तैयार की गई सूची में इनका नाम नहीं है। एक वरिष्ठ एनेस्थीसिया की चिकित्सक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इससे पहले वरिष्ठ न्यूरोसर्जन, वरिष्ठ चिक्त्सिक, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है, इनका आगरा से बाहर इलाज चल रहा है।
बुजुर्ग मरीजों के लिए उम्मीद, 825 हो चुके हैं डिस्चार्ज
97 साल के मरीज के डिस्चार्ज होने से 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मरीजों के लिए यह उम्मीद है, आगरा में अभी तक कोरोना के केस 999 पहुंच चुके हैं। इसमें से 825 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, अधिकांश मरीजों में मामूली लक्षण थे, कुछ को आक्सीजन पर भी रखा गया लेकिन वे ठीक हो गए।