आगरालीक्स…(2 July 2021 Agra News) आगरा में कोरोना की दूसरी लहर काबू में. 98 प्रतिशत लोग हो चुके हैं कोरोना से ठीक. शुक्रवार को सिर्फ इतने संक्रमित मिले
केवल 1 कोरोना संक्रमित मिला
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर लगभग काबू की स्थिति में है. संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को बीते 24 घंटे के अंदर 9488 लोगों की कोरोना जांच हुई जिनमें से सिर्फ 1 ही कोरोना संक्रमित मिला. इधर बीते 24 घंटे के अंदर आगरा से 4 कोरोना मरीज ठीक हुए है. आगरा में इस समय केवल 65 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
98 प्रतिशत तक रिकवरी
आगरा में अब तक 25709 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं जिनमें से अब तक 25191 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं.मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.99 प्रतिशत तक हो गया है. बता दें कि आगरा में अब तक 1186589 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.