Friday , 7 February 2025
Home आगरा Hi-tech car gang members caught in Agra..#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स​क्राइम

Hi-tech car gang members caught in Agra..#agranews

आगरालीक्स…(16 December 2021 Agra News) आगरा में डिजिटल कार चोर पकड़े गए हैं. कार के अंदर बैठकर बना देते हैं उसकी चाबी. इनमें इंजीनियर भी. चोरी का अंदाज कर देगा आपको हैरान…

आन डिमांड करते हैं चोरी
आगरा पुलिस ने डिजिटल इंडिया के डिजिटल चोर पकड़े हैं. ये लोग आन डिमांड कार लग्जरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. चोरी में इंजीनियर भी शामिल है. रैकी करने के बाद ये लोग कार के अंदर बैठकर ही उसकी चाबी बना दिया करते थे. पुलिस ने इनके हैरान करने वाले कारनामे मीडिया को दिए हैं. ये गैंग पिछले 6 महीने में 27 गाड़ियां चोरी कर चुका है. यही नहीं गैंग कार चोरी के अलावा गांजा तस्करी को भी अंजाम देता हे. पुलिस अभी इनसे और पूछताछ कर रही है.

गैंग के सात सदस्य पकड़े गए
गुरुवार को मीडिया को दी जानकारी में एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस हाइटेक गैंग के सात सदस्यों को अरेस्ट किया है. ये लोग लंबे समय से आगरा में लग्जरी कार की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस की स्वाट टीम, एसओजी और तीन थानों की पुलिस ने इन्हें पकड़ा है.

ये लोग पकड़े गए
हृदेश भदौरिया
प्रदीप भदौरिया
शैलेंद्र सिकरवार
सुरेश
विक्रम
सुनील चक विनय
अरिमदन बोस

आगरा से 27 कार चोरी की
पुलिस पूछताछ में बदमाश ने आगरा में पिछले 6 महीने में ही 27 कार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. एसपी सिटी ने बताया कि इनमें शैलेंद्र सिकरवार इंजीनियर है. शैलेंद्र इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस मंगाकर सभी को ट्रेनिंग देता था. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पहले वो लग्जरी कार की रेकी करते थे. इसके बाद रात को कार चोरी करने पहुंचते. जिस कार से वो चोरी करने जाते थे उसकी नंबर प्लेट फर्जी होती थी, जिससे कि पुलिस सर्विलांस के जरिए इन्हें पकड़ न सके. वारदात को अंजाम देते समय सभी अपना मोबाइल फ्लाइड मोड में डाल देते थे. जिस कार को चुराना होता था उसकी डिग्गी को वो पेचकस से खोलते थे. इसके बाद गैंग के सदस्य कार के अंदर बैठ जाते थे. कार के अंदर ही बैठकर डिवाइस की मदद से डुप्लीकेट चाबी तैयार करते थे. इसके लिए वो अपने साथ बिहार के नंबर के सिम पर एक्टिवेट इंटरनेट का डोंगल लेकर जाते थे. इंटरनेट के जरिए वो प्रोग्रामिंग कर कार स्टार्ट कर उसे ले जाते थे.

ढाई से तीन लाख में बेचते थे कार
इस हाइटेक चोरी को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश कार चुनाने के बाद उन्हें राजू गोली उर्फ राजेश शर्मा आगरा, मदन सिंह आरा व मोनू निवासी पटना को ढाई से तीन लाख रुपये में बेच दिया करते थे. एसपी सिटी ने बताया कि गैंग ने अन्य राज्यों में भी कार चोरी की वानदात को अंजाम दिया है.

Related Articles

आगरा

Agra News: Annual sports competitions held at Dr. MPS World School, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुईं वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताएं....

बिगलीक्स

Sad News: Parachute did not open while jumping from aircraft in Agra, soldier dies…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा, पैराशूट नहीं खुलने पर नीचे गिरा सेना का...

बिगलीक्स

Agra News: Three policemen suspended in case of custodial death, police station incharge inspector line present…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर. पुलिस कस्टडी...

आगरा

Agra News: More than 600 school children in Agra were told what and how “safe and unsafe touch” is…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 600 से अधिक स्कूली बच्चों को बताया क्या और कैसे...