आगरालीक्स….आगरा में कोचिंग जा रही टीचर के कंधे पर लटका पर्स छीन ले गए बाइक सवार बदमाश…सीसीटीवी में कैद हुई वारदात. पर्स में था ये सामान
आगरा में बदमाशों का दुस्साहस एक बार फिर से सामने आया है. थाना एत्माद्दौला अंतर्गत कालिंदी विहार में कोचिंग जा रही एक टीचर के कंधे पर लटका पर्स बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर छीनकर ले गए. इससे पहले कि टीचर कुछ समझ पाती और बदमाशों को रोकने के लिए कुछ प्रयास करती, बाइक सवार बदमाश वहां से भाग निकले. टीचर का आरोप है कि सीसीटीवी में वारदात कैद होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है.
पैदल कोचिंग जा रही थी टीचर
कालिंदी विहार के मोतीकुंज में रहने वाली पूनम शाक्य टीचर हैं. शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे वह पैदल बजरंग नगर होते हुए टेढ़ी बगिया एक कोचिंग के लिए जा रही थीं. उन्होंने बताया कि उसी समय उनके पास से बाइक निकली जिस पर बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके कंधे पर लटका पर्स छीन लिया. अचानक हुई इस घटना से पूनम ने बदमाश का दौड़कर पीछा करने की कोशिश भी की लेकिन वो वहां से तेजी से भाग निकले. टीचर के साथ हुई ये वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. टीचर ने बताया कि उनके पर्स में कीमती मोबाइल, एक हजार रुपये कैश, एक घड़ी व जरूरी कागजात थे. पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है.