नगला गूलर निवासी पन्नालाल दोनों पैरों से विकलांग है। पत्नी की मौत के बाद कुछ साल पूर्व बेटे-बेटी को भाई हरेंद्र के पास फीरोजाबाद भेज दिया। पन्नालाल के मुताबिक वह आवास विकास कॉलोनी स्थित साई मंदिर और जयपुर हाउस में चिंताहरण मंदिर पर भीख मांगता है। बोदला स्थित स्टेट बैंक में खाता है। उसने होली पर बैंक में जमा अपने 27 हजार रुपये निकाले थे। उसके पास51 हजार रुपये थे, जिनको भाई हरेंद्र को बच्चों की देखभाल के लिए भेजना था।
बस्ती के लोगों को भी उसकी जमा पूंजी के बारे में पता था। 12 मार्च को एक युवक की शादी में शामिल होने बस्ती के लोग गए थे। बस्ती में सन्नाटा था, वह दरवाजे पर बैठकर ट्राइसाइकिल पर सो रहा था। इसी दौरान बस्ती का एक युवक अपने साथी के साथ बाइक पर गली में पहुंचा। उससे मारपीट करके 51 हजार रुपये छीन लिए। उसने लूटपाट करने वाले एक युवक को पकड़ लिया, लेकिन वह चंगुल से छूटकर भाग निकला। रिपोर्ट दर्ज कराने अगले दिन वह थाने पहुंचा, तो पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ। रिपोर्ट दर्ज करने की जगह वहां से भगा दिया, जिस पर वह मंगलवार को सीओ लोहामंडी के यहां शिकायत करने गया। वहां से थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए गए, बुधवार सुबह वह फिर थाने पहुंचा।
चौकी पर गया, तो सिपाहियों ने उसकी पिटाई कर भगा दिया। पुलिस को उससे इतनी बड़ी राशि लूटने की बात पर यकीन नहीं हो रहा है। बुधवार को कलक्ट्रेट में पन्नालाल अधिकारियों को अपना दर्द बताते हुए फफक पड़ा। अधिकारियों ने थाने को उसकी रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों की जांच करने के निर्देश दिए।
Leave a comment