Saturday , 8 February 2025
Home आगरा Agra News : AIOCD develop App for Retailers & wholesalers to fight online companies in medicine market #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Agra News : AIOCD develop App for Retailers & wholesalers to fight online companies in medicine market #agra

आगरालीक्स… आगरा में जुटे देश भर के दवा कारोबारियों ने कहा ऑनलाइन खरीदी जा रही गर्भपात और नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाएं, यह देश के स्वास्थ्य के लिए हैं घातक। यही नहीं, इन कंपनियों पर मरीजों का डाटा भी आ रहा है, इससे भविष्य में कंपनिया अपनी ही दवा बाजार में बनाकर बिक्री करेंगी और मानोपाली को बढ़ावा देंगी। यह देश के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। इससे मुकाबला करने के लिए देश भर के ,खुदरा और थोक दवा कारोबारियों के लिए आल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एआइओसीडी द्वारा एप तैयार किया गया है। सोमवार को पल्स रिसोर्ट में आर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स ;ओसीडी उप्र द्वाराआयोजित शैक्षणिक कार्यशाला के दूसरे दिन खुदरा दवा कारोबारियों की समस्याओं और चुनौतियों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कार्यशाला का समापन हो गया।


एआईओसीडी के अध्यक्ष जेएस शिंदे व सचिव राजीव शिंद ने बताया कि 28 अगस्त 2018 को आनलाइन दवाओं की बिक्री की अनुमति दी गई, इसका विरोध किया गया था। मगर, कोरोना काल में आनलाइन बिक्री को बढ़ावा लिया। यह देश के स्वास्थ्य के लिए आने वाले समय में एक बड़ी समस्या है। 15 साल के किशोर किशोरियों को गर्भपात की दवाएं, नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाएं आनलाइन माध्यम से आसानी से मिल रही हैं। इसके साथ ही आनलाइन दवाओं की बिक्री कर रही कंपनियों पर मरीजों का डाटा जा रहा है। जिससे कंपनियों को पता चल जाएगा कि किस बीमारी के मरीज किस क्षेत्र में अधिक हैं, डाक्टर किस तरह की दवाएं लिख रहे हैं। इसके बाद से अपनी खुद की दवाएं बनाकर मरीजों को सीधे आनलाइन बिक्री करने लगेंगे। इसे रोकने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आनलाइन दवाओं की बिक्री से मुकाबला करने के लिए संस्था ने एप तैयार किया है। इस एप के माध्यम से खुदरा दवा व्यापारी ग्राहक को दी गईं दवाएं, उसे दोबारा कब दवाओं की जरूरत होगी, यह जान सकेगा और ग्राहक से संपर्क कर सकेगा। एक क्लिक पर ग्राहक अपने घर पर अपने पास के मेडिकल स्टोर से दवा मंगा सकेंगे। एप में खुदरा दवा व्यापारी को थोक दवा व्यापारी और सीएंडएफ से जोड़ जाएगा। जिससे दवाओं की आपूर्ति और एक्सपायरी व ब्रीकेज के संबंध में समस्या नहीं आएगी। कार्यशाला में एकजुट होने का आह्रवाहन किया। कहा कि दवाओं के होलसेल व्यापार को व्यवस्थित होने की जरूरत है। नई पीढ़ी को इससे जोड़ो। रीटेलर और होलसेलर को भी मार्केटिंग करनी पड़ेगी तभी टिक पाएंगे।

इनकी रही विशेष उपस्थिति
मुख्य अतिथि एआईओसीडी के अध्यक्ष जेएस शिंदे व विशिष्ठ महासचिव राजीव सिंघल मंचासीन अतिथियों में ओसीडी यूपी के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महामंत्री सुधीर अग्रवाल, आगरा फार्मा एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश, महामंत्री महेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, राजेश सिंह योगेन्द्र दुबे थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश अग्रवाल, ओमप्रकाश, अनूप बंसल, पुनीत कालरा, मीडिया प्रभारी सुन्दरलाल चेतवानी, मुकेश गर्ग, संदीप गुप्ता, हरिमोहन गुप्ता, रमेश चंद गुप्ता, अश्वनी श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रवाल, नरेन्द्र पंजवानी, हरिओम गर्ग, जगदीश राठी, महेश नारायणी, चंद्रकांत गुप्ता, चंपालाल, आशीष जैन, प्रवीन गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, मनीष चंद्रा, निषादउद्दीन, मनोज गुप्ता, हेमन्त बिन्दल, संजय बंसल, नितिन अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, श्याम गुप्ता आदि उपस्थित थे।

उप्र के 56 जिलों ने लिया भाग
आगरा। कार्शाला में उप्र के 56 जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सबी पदाधिकारियों का स्वागत सिर पर पगड़ी पहनाकर किया गया। जनवरी 2023 में आयोजित होने जा रही एआईओसीडी की मीटिंग में उप्र के सर्वश्रेष्ठ जिले को सवा दो लाख रुपए की धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

एमप्लसएम वैन से मरीजों की सेवा
एआईओसीडी के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने बताया कि एमप्लसएम वैन तैयार की गई है। यह रिटेल वैन है, मरीज इस वैन से दवा ले सकते हैं। साथ ही मरीज के ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआइ सहित अन्य जांच भी वैन में की जाएगी। मरीजों को दवाएं लेने का तरीका वैन में तैनात प्रशिक्षित फार्मासिस्ट देंगे।

कोरोना काल में बढ़ गए ढ़ाई लाख दवा कारोबारी
कोरोना काल में दवाओं की मांग बढ़ गई। कई दवाएं शॉर्ट भी हुई। लोगों को लगा कि दवा कारोबारी में मुनाफा अच्छा है। इसके चलते ढ़ाई लाख दवा कारोबारी बढ़़ गए, बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराए गए। मगर, यह नहीं भूलना चाहिए कि दवा कारोबार में समाज सेवा प्राथमिकता होनी चाहिए।
ये सुझाव दिए
-ग्राहक आए तो उसे दवा के नुकसान व फायदे भी बताएं।
-एंटीबॉयटिक का प्रयोग कम करने की सलाह दें।
-अपने ग्राहकों को डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा दें।
-ऑनलाइन से निपटने के लिए पीपीटी मॉडल का प्रयोग करें। जिसे जानकारी नहीं है, वह एआईओसीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुम्बई कार्यालय में जाकर ट्रेनिंग ले सकता है।

Related Articles

बिगलीक्स

Delhi election results: BJP gets majority in trends. huge loss to AAP

आगरालीक्स…दिल्ली चुनाव रिजल्ट, रूझानों में भाजपा को बहुमत. 51 सीटों पर चल...

आगरा

Agra Weather: Continuous icy winds are blowing in Agra, know today’s weather…#agra

आगरालीक्स…आगरा में आज भी बर्फीली हवाएं चल सकती हैं. दिन में धूप...

टॉप न्यूज़

Morning News: All News papers review 8th February 2025#agra

आगरालीक्स…8 फरवरी का प्रेस रिव्यू. अमेरिका अभी 487 भारतीयों केा और भेजेगा,...

आगरा

Agra News: Atul Krishna Bhardwaj expressed his feelings of faith in Shrimad Bhagwat Katha…#agranews

आगरालीक्स….जीवन के दो सबसे बड़े दुख, जन्म और मृत्यु, समझ जाएंगे तो...