आगरालीक्स…सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट और गाइडलाइंस जारी।
प्रायोगिक परीक्षाओं, आंतरिक मूल्यांकन की अधिसूचना जारी
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2022-23 के दौरान सम्बद्ध स्कूलों सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं, आंतरिक मूल्यांकन और परियोजना कार्य की तारीख और निर्देशों हेतु अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रैक्टिकल एग्जाम एक जनवरी से होंगे
बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटर्नल एसेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से आयोजित किए जाएंगे।
विषयवार कार्यक्रम स्कूल जारी करेंगे
हालांकि, विषयवार कार्यक्रम सम्बन्धित स्कूल जारी करेंगे। सीबीएसई बोर्ड ने अधिसूचना में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं जो कि प्रायोगिक परीक्षाओं, परियोजना कार्य और आंतरिक मूल्यांकन के लिए अनिवार्य होंगे।
पैरेंट्स भी सिलेबस से वाकिफ हों
इन निर्देशों के मुताबिक स्टूडेंट्स/पैरेट्स को सुनिश्चित करें कि स्कूलों द्वारा सबमिट किए गए स्टूडेंट्स की लिस्ट में उनके सभी सब्जेक्ट प्रदर्शित हैं। जिस विषय की प्रायोगिक परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे हैं उसके सिलेबस से स्टूडेंट्स के साथ-साथ पैरेट्स भी वाकिफ होने चाहिए।
प्रैक्टिकल एग्जाम में अब दोबारा चांस नहीं
स्टूडेंट्स स्कूलों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही प्रैक्टिकल एग्जाम में सम्मिलित होने चाहिए। इसमें सेकेंड चांस नहीं दिए जाने की घोषणा सीबीएसई ने नोटिस में की है। साथ ही, इन सभी के संदर्भ में किसी भी प्रकार की दुविधा/समस्या की स्थिति में उम्मीदवार अपने सम्बन्धित स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।