आगरालीक्स…आगरा में साल के अंतिम दिन 35 हजार पर्यटकों ने किया ताज का दीदार. संडे को नये साल पर इतने पर्यटकों के आने की उम्मीद…
आगरा में साल का अंतिम दिन आज पर्यटकों से फुल रहा. ताजमहल सहित आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी और सिकंदरा स्मारक देखने के लिए पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली. ताजमहल पर सुबह से ही पर्यटकों की लाइनें दोनों प्रवेश द्वारों पर लगी रहीं. भीड़ का आलम ऐसा था कि ये लाइनें काफी दूर तक थीं. पर्यटकों को काफी देर तक ताजमहल में एंट्री करने के लिए लाइन में लगना पड़ा. ताजमहल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को 35 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया.
50 हजार तक पर्यटक आने की उम्मीद
रविवार को छुट्टी का दिन है और इसके अलावा साल का पहला दिन है. ऐसे में रविवार को सुबह से ही ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ लगने की संभावना है. एक अनुमान के मुताबिक संडे को 50 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. देश विदेश से पर्यटक आगरा में आ चुके हैं और बहुत से होटल्स में आज न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर रहे हैं जो कि सुबह ताजमहल का दीदार करने जाएंगे. इसके अलावा छुटटी होने पर फैमिली वाले भी यहां पहुंच सकते हैं.