ओडिशालीक्स.. बालासोल में ट्रेन हादसे के बाद पटरियों पर टूटे-फूटे खिलौने, लवलेटर्स से भरी एक रंग-बिरंगी डायरी कविताओं ने लोगों को झकझोरा।
खिलौनों में सिर गायब तो किसी का हाथ
ट्रेन हादसे के बाद पटरी पर दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेनों से सफ़र कर रहे यात्रियों के सामान के साथ जूते-चप्पल, बच्चों के टूटे खिलौने, किसी का सिर गायब तो किसी के हाथ नहीं।
रंग-बिरंगी डायरी बांग्ला में प्रेम कविताएं, चित्र भी उकेरे
इन्ही में मिली है एक प्रेम कविताओं, लव लेटर्स से भरी एक रंग-बिरंगी डायरी में बांग्ला में प्रेम से भरी कविताएं और चिट्ठियां लिखी गई थी. इसके साथ ही इसमें रंग-बिरंगे चित्र भी उकेरे गए थे।
छोटे-छोटे बादलों से बारिश होती है, छोटी-छोटी बातों से ही प्यार होता है.‘
एक कविता की कुछ लाइनों का हिंदी अनुवाद इस तरह से है- छोटे-छोटे बादलों से बारिश होती है, छोटी-छोटी बातों से ही प्यार होता है.’।
किसने किसके लिए लिखी कोई नाम नहीं
इस डायरी में कवि का नाम नही लिखा था और न ही कोई और जानकारी, हर पन्ने में प्यार से भरी लाइनें लिखी थी लेकिन ये किसके लिए लिखी गई थी उसका भी नाम नहीं लिखा था
बेपनाह मोहब्बत पन्नों पर उतारने वाले शख्स का पता नहीं
इतनी मोहब्बत पन्ने में उतारने वाला शख़्स जीवित है या नहीं, ये कोई नहीं जानता।