Thursday , 16 January 2025
Home आगरा Agra News: Various companies gave jobs to more than two thousand youth of Agra in the employment fair…#agranews
आगरा

Agra News: Various companies gave jobs to more than two thousand youth of Agra in the employment fair…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के दो हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने दी जॉब. आगरा कॉलेज में लगा रोजगार मेला. 9 हजार से 50 हजार रुपये तक का मिलेगा पैकेज…

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं काउंसलिंग आगरा कॉलेज आगरा के संयुक्त तत्वाधान में आज 20 दिसंबर 2023 को आगरा कॉलेज प्रांगण में वृहद रोजगार मेला-2023 आयोजित किया गया। रोजगार मेले हेतु निजी क्षेत्र के 42 नियोजकों द्वारा 3000 रिक्तियों हेतु भिन्न-भिन्न योग्यता, वेतन एवं नियुक्ति स्थल के अनुसार हजारों युवाओं के साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न की गई। आज मेले के दिन 3900 युवाओं द्वारा साक्षात्कार हेतु पंजीयन कराया। इसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 2015 युवाओं को भिन्न भिन्न पदों के चयन किया। इनमें से चयनित 20 अभ्यर्थियों को मेला स्थल पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कॉलेज प्रांगण में महिला विंग तथा केंद्रीय पुस्तकालय उद्यान में विभिन्न कंपनियों द्वारा स्टॉल पर नियुक्त कर्मचारीयों द्वारा इच्छुक अभ्यर्थियों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत साक्षात्कार लिया गया तथा सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र भी दिए गए। साक्षात्कार हेतु कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त बाह्य अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में पहुंचे।

नियुक्ति पत्र पाये सफल अभ्यर्थियों के चेहरे की चमक से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। आयोजन प्रबंधन हेतु सेवायोजन कार्यालय आगरा के अतिरिक्त मैनपुरी एवं फिरोजाबाद से भी बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनुराग शुक्ल प्राचार्य, आगरा कॉलेज, आगरा ने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य मानव जीवन को अर्थपूर्ण बनाने के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि ऐसे आयोजनों की आवश्यकता और अधिक है। कार्यक्रम की भूमिका सहायक निदेशक सेवा नियोजन, आगरा चंद्रचूड़ दुबे ने रखी। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर सुनीता द्विवेदी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो सुनीता गुप्ता ने किया। सौरभ परमार, सुश्री सुगंधा, प्रोफेसर सुनीता गुप्ता आदि मंचासीन रहे। मेला प्रभारी प्रोफेसर सुनीता गुप्ता ने बताया कि मेले में न्यूनतम ₹9000 तथा अधिकतम ₹50000 प्रति माह वेतन के लिए विभिन्न पदों पर प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिसमें हाईस्कूल से लेकर परास्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, बीटेक, एमबीए, एमसीए, तथा कंप्यूटर दक्षता आदि की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।

मेले में एचडीएफसी फाइनेंस लिमिटेड, रोमसंस ग्रुप, मार्संस ग्रुप, आगरा मशीन टूल्स, एचडीएफसी लाइफ, बर्गर किंग, मेट्रो और मेट्रो, बजाज एलियांज, एल&टी, फाइनेंस यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, रिलायंस निप्पो लाइव इंश्योरेंस एयरटेल डाबर फुटवियर आदि प्रमुख कंपनियों ने मेले में आकर युवाओं का साक्षात्कार किया, जिनमें लीगल एडवाइजर, एचआर मैनेजर, प्रोडक्शन मैनेजर, अकाउंट सेल्स मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉलर, एग्जीक्यूटिवडिजिटल मार्केटिंग, मशीन ऑपरेटर, वेल्डर, स्टोर कीपर फील्ड, सेल्स एग्जीक्यूटिव, बैंकिंग एंड सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, हाउसकीपिंग सिक्योरिटी गार्ड आदि पदों पर युवाओं का साक्षात्कार लिया गया। कार्यक्रम में डॉ सुनीता गुप्ता (भौतिकी) डॉ शांदा जाफरी, डॉ आशीष कुमार, डॉ सुमन कपूर, डॉ गौरव प्रकाश ,राज सक्सेना, डॉ यशाश्विता, डॉअल्पना ओझा, डॉ संध्या,डॉ अनूप डॉ आआशीष तेजस्वी, डॉ दीपाली सिंह , डॉ विनीता, डॉ डी.पी.सिंह, प्रो स्मिता चतुर्वेदी ,डा संध्या अग्रवाल, डा आनंद शर्मा, डा बीपी सिंह, डा बृजेश सिंह, डा रूपेश दीक्षित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला रोजगार अधिकारी मैनपुरी श्री विकास मिश्रा आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

Related Articles

आगरा

Agra Weather: It is drizzling in Agra. Dense fog in the morning, freezing cold during the day and rain at night.

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी हो रही है. सुबह घना कोहरा, दिन में गलनभरी...

आगरा

Agra News: Blankets and warm clothes were distributed to the cattle herders and laborers

आगरालीक्स…आगरा में गोपालकों और गौर विज्ञान अनुसंधान केंद्र पर काम कर रहे...

आगरा

Agra News: Krishna Janmotsav celebrated in Srimad Bhagwat Katha going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव. नंद के...

आगरा

Agra Weather: Dense to Very Dense Fog Alert in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गलनभरी सर्दी का सितम. घने कोहरे के बाद शीतलहर ने...