आगरालीक्स…नए साल को लेकर बांकेबिहारी मंदिर में बदल गई व्यवस्था. इन लोगों से की न आने की अपील. जानें गाइडलाइन
देश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रदेश में इसका असर देखने को मिल रहा है. कोविड गाइडलाइन जारी करने को कहा जा रहा है और लोगों से फिर से मास्क पहनने को कहा जा रहा है. ऐसे में नये साल पर बांकेबिहारी जी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी नई गाइडलाइन जारी की गई है.नई व्यवस्था के तहत नये साल पर यहां छोटे बच्चों, दिव्यांगों और बीमार व्यक्तियों से न आने की अपील की गई है.
बता दें कि नए साल पर वृंदावन में बांकेबिहारी दर्शन को करीब 5 से 8 लाख श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अभी से अलर्ट हो गया है. होटल संचालक, फैक्टरी और अन्य प्रतिष्ठान संचालकों को कोविड गाइडलाइन का पान करने को कहा गया है. बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने भी नए साल पर आने वाली भीड़ से कोविड फैलने की आशंका के तहत व्यवस्था में बदलाव किया है. मंदिर प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि कोविड महामारी का खतरा फिर से बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखा जा रहा है. श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि नए साल पर छोटे बच्चों, बुजुर्ग, अस्वस्थ और दिव्यांगों को साथ न लाएं. इसके अलावा श्रद्धालु व्रत न रखकर आएं और बीमार हैं तो दवा खाकर ही मंदिर में दर्शन करने के लिए आएं.